भोपाल । इस्लामपुरा इलाके में पुलिस थाना तलैया के दो आरक्षकों लक्ष्मण यादव और सतीश कुमार पर चाकू से हमला करने वाले शातिर बदमाश शाहिद कुरैशी उर्फ कबूतर को पुलिस ने रासुका के तहत कार्रावाई कर बुधवार को कलेक्टर कोर्ट में पेश किया था। जहां से आरोपी कबूतर को रीवा जेल भेजने के आदेश दिए गए । पुलिस की टीम उसे रीवा जेल में दाखिल कराने के लिए रवाना हो गई है। वहीं पुलिस ने कबूतर के चार साथियों शाहरुख कुरैशी , मोहसिन , जावेद उर्फ मोटा और नफीस कुरैशी को जिला अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती शालू सिरोही चौकसे की कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल भोपाल भेजने के आदेश दिए हैं ।
तल्लैया थाना पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश शाहिद कबूतर को रीवा जैल भेजा।