कोरोना से जंग"*
*"जनपद में एक अप्रैल से शुरु होगा राशन वितरण"*
*मुजफ्फरनगर- 29 मार्च 2020........* खाद्यायुक्त कार्यालय के पत्र संख्या-1648/आ0पू0रा0-कोरोना-विविध निर्देश/2020 दिनांक 24 मार्च, 2020, जो कि कोविड-19 (कोरोना) महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में माह अप्रैल, 2020 में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में है, प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना) महामारी के दृष्टिगत् दिनांक 22.03.2020 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा माह अप्रैल, 2020 में दिनांक 01.04.2020 से लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं के वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं:-
मा0 मुख्यमंत्री जी के उक्त आदेशों के अनुपालन में दिनांक 1 अप्रैल, 2020 से जनपद में निम्न प्रकार खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा:-
1. जनपद के समस्त अन्त्योदय परिवारों को वितरित होने वाले राशन उन्हें 35 किग्रा0 (20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल) प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क वितरित किया जायेगा। मनरेगा जाॅब कार्ड होल्डर, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक व नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक, जिनके पास अन्त्योदय श्रेणी के कार्ड हैं, वे भी उपरोक्तानुसार आच्छादित होंगे।
2. मनरेगा जाॅब कार्ड होल्डर, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक व नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक, जिन्हें पी0एच0एच0 ( पात्र गृहस्थी योजना) का राशनकार्ड निर्गत है, उनके परिवारों को भी माह अप्रैल, 2020 में 05 किग्रा0 खाद्यान्न (3 किग्रा0 गेहूँ व 2 किग्रा0 चावल) प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
3. अन्य पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारको को गत माह की भांति नियमानुसार खाद्यान्न वितरण कराया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी,
मुजफ्फरनगर।